spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

नई संसद का उद्घाटन और पहलवानों की महापंचायत, कल दिल्ली में मेट्रो के साथ क्या-क्या रहेगा बंद?

देश की राजधानी के लिए 28 मई का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस दिन नई संसद के उद्घाटन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और दूसरी तरफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर डटे पहलवानों ने महापंचायत का ऐलान कर रखा है। ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर, लोगों की भीड़ और ट्रैफिक की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले तमाम वीआईपी और वीवीआईपी की बड़ी संख्या के कारण नई दिल्ली में निजी वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली पुलिस का अलर्ट

नई दिल्ली में 28 मई की सुबह साढ़े 5 बजे से लेकर शाम करीब 4 बजे तक पाबंदी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाक खाना, अशोक रोड, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग को रेगुलेटेड एरिया माना जाएगा। इस पूरे क्षेत्र में सिविल सर्विस एस्पाइरेंट, स्थानीय निवासी और आपातकालीन वाहनों को ही आवागमन की छूट रहेगी।

इन गाड़ियो को मिलेगी छूट

नई संसद के उद्घाटन समारोह के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र में सिर्फ वही गाड़िया आ-जा सकेगी जिन्हें पहले से इजाजत दी गई है। यानी बाकी निजी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडवायजरी के तहत सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों या फिर जिन गाड़ियों पर पहले से स्टीकर लगे होंगे उन्हें और इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस को ही आने-जाने की परमिशन होगी।

महापंचायत के मद्देनजर बढ़ाई सुरक्षा

गौरतलब है कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने पहलवानों ने महापंचायत बुलाई है जिसे दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। इसके बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि पंचायत शांतिपूर्ण रहेगी। हमें उम्मीद है कि इजाजत मिल जाएगी और हमारी महिला सम्मान महापंचायत में हरियाणा और पंजाब से आने वाले लोग सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेंगे।
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस वजह से कहीं दिल्ली के बॉर्डर तो सील नहीं हो जाएंगे साथ ही हालात के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के संचालन पर भी फैसला लिया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts