spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

INDIA Meet : सीट शेयरिंग पर समय सीमा तय, खड़गे होंगे पीएम पद के दावेदार?, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

INDIA Meet : दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित हुई INDIA गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है। बता दें कि बैठक में 28 राजनीतिक दलों से नेता मौजूद थे। बैठक (INDIA Meet in Delhi) में शामिल होने के लिए सोमवार को ही कई नेता राजधानी पहुंच गए थे। बता दें कि इससे पहले गठबंधन की तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हुई थीं।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सभी ने साथ मिलकर आगे बढ़ने पर सहमति जताई है। 2-3 घंटे तक हमने विचार-विमर्श किया गया और रणनीति पर सहमति जताई गई है। इसके साथ सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जिसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया है। सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है।

बता दें कि बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5 मेंबर्स की नेशनल एलायंस कमेटी बनाई है। अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश इसके मेंबर्स हैं। जबकि मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है।

बैठक के दौरान पीएम पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर भी चर्चा हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा।

ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव के बाद बैठक में शामिल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्र संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ममता का समर्थन किया है।

बता दें कि बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने INDIA गठबंधन की कई पार्टियों के साथ मिलकर सभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2023 की समय सीमा तय की है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts