- विज्ञापन -
Home Sports अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में रोहित शर्मा बने...

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में रोहित शर्मा बने कप्तान, कोहली-सैमसन की हुई वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वे पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहला टी-20 इंटरनेशनल खेलेंगे। रोहित के अलावा, विराट कोहली और शुभमन गिल की भी वापसी हुई है।
चोट के चलते ये बड़े खिलाड़ी बाहर
वहीं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋतुराज गायकवाड को चोट के चलते बाहर रखा गया है। 11 जनवरी से सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से जरुरी हैं। जून में होने जा रहे टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है।

स्पिन में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में बॉलिंग डिपार्टमेंट भी बदला हुआ नजर आएगा। इस सीरीज युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को मौका नहीं मिला है। स्पिन की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के पास होगा। वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के लिए भी टी20 टीम के दरवाजे बंद हैं।
इस साल होना है टी-20 विश्वकप
बता दें कि टी-20 विश्व कप से पहले भारत तीन ही टी-20 मैच खेलेगा। तीनों मुकाबले अफगानिस्तान से होंगे। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईपीएल मई के तीसरे सप्ताह तक चलेगा। टूर्नामेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 विश्व कप भी शुरू हो जाएगा।


ये है भारतीय टीम
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

- विज्ञापन -
Exit mobile version