भारत ने एक बार फिर से कनाडा के नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा शुरू कर दिया है। ये सेवा पिछले 61 दिनों से बंद थी। बीते 21 सितंबर को कनाडा में भारत के लिए वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी ने परिचालन कारणों से कुछ समय के लिए इस सुविधा को बंद कर दिया था।
कनाडाई नागरिकों के लिए फिर से शुरू ई-वीजा सेवा
बीएलएस इंटरनेशनल ने कहा था कि ऑपरेशन कारणों से तत्काल प्रभाव से कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद 26 अक्तूबर से भारत ने कुछ विशेष श्रेणियों में वीजा सेवाएं फिर से शुरू करने की बात कही थी। इनमें प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल था।
- विज्ञापन -🚨 India resumes E-visa services to Canadian nationals.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) November 22, 2023
जी-20 बैठक से पहले लिया फैसला
भारत ने ऐसे समय में ई-वीजा फिर से शुरुआत करने की घोषणा की है, जब आज पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम ट्रूडो जी-20 की वर्चुअल मीटिंग में आमने-सामने होंगे। इस बैठक से पहले भारत की तरफ से लिया गया ये फैसला दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने के तौर पर देखा जा रहा है।
इस वजह से भारत-कनाडा के बीच तनाव
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून महीने में ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। भारत ने कनाडा के इन आरोपों का खंडन किया था। कनाडा पीएम के इस बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था।
भारत ने साल 2020 में ही निज्जर को आतंकवादी घोषित कर दिया था। भारत और कनाडा के बीच रिश्ते अब भी नाजुक मोड़ पर हैं। सबसे पहले कनाडा ने भारत जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। इसके बाद भारत ने खालिस्तान समर्थकों के खतरे के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की थी।