spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

INDIAN RAILWAY: गर्मियों में यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे की तैयारी, करीब 380 विशेष ट्रेनें लगाएंगी 6 हजार से ज्यादा फेरे

INDIAN RAILWAY: भारतीय रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों के ज्यादा संख्या को देखते हुए यात्रा को सुगम बनाने के लिए खास तैयारी कर ली है। रेल मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस साल गर्मियों के मौसम में पटना, नई दिल्ली, विशाखापत्तनम और मुंबई के प्रमुख गंतव्यों के लिए 380 विशेष ट्रेनें 6,369 फेरे लगाएंगी।

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि बीते साल की तुलना में इस साल गर्मी के मौसम में विशेष ट्रेनें 1,770 ज्यादा फेरे लगा रही हैं। जबकि पिछले साल 348 विशेष ट्रेनों ने 4,599 फेरे लगाये थे। याद हो कि गर्मियों में स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ घूमना पसंद करते हैं और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है।

हर एक ट्रेन लगाएगी औसतन 16.8 फेरे

रेलवे मंत्रालय की तरफ से कहा गया है पिछली गर्मियों में जहां प्रत्येक ट्रेन ने औसतन 13.2 फेरे लगाये थे तो वहीं इस साल ये आंकड़ा 16.8 रहेगा।

इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

इस साल जिन प्रमुख ट्रैक पर ये ट्रेनें चलाई जाएंगी, उनमें पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, विशाखापत्तनम-पुरी-हावड़ा, मुंबई-पटना और मुंबई-गोरखपुर शामिल हैं।

कुल मिलाकर देखें तो 6,369 फेरे लगाने वाली इन 380 ट्रेनों में 25,794 जनरल डिब्बे और 55,243 शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने 238 वंदे भारत मेट्रो ‘रैक’ की खरीद को मंजूरी दी है। रेलवे बोर्ड ने मुंबई के लिए 238 वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ‘रैक’ की खरीद को भी मंजूरी दे दी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये ‘रैक’ महत्वाकांक्षी मुंबई शहरी परिवहन परियोजना-III और 3A के तहत खरीदे जाएंगे जो रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा महानगर के उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए संचालित की जा रही हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts