- विज्ञापन -
Home भारत इजराइल-हमास जंग को एक महीना पूरा, 11 हजार लोगों की मौत, खंडहर...

इजराइल-हमास जंग को एक महीना पूरा, 11 हजार लोगों की मौत, खंडहर में तब्दील हुआ गाजा, जंग अभी भी जारी

आज यानी 7 नवंबर को इजराइल-हमास जंग को एक महीना पूरा हो गया है और गाजा में तबाही जारी है। इस युद्ध में अब तक इजराइल के 1,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं गाजा में 9,700 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इजराइली के हमलों में मारे गए लोगों में सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।

- विज्ञापन -


ऐसे हुई हमले की शुरुआत
एक महीने पहले यानी 7 अक्टूबर की सुबह इजराइल के बॉर्डर इलाके किबुत्ज रीम में नोवा म्यूजिक फेस्टीवल चल रहा था। यहीं पर पहला हमला हुआ। इस दौरान गाजा पट्टी की तरफ से दागे गए रॉकेट्स दिखाई दिए। गाजा की तरफ से हमास के आतंकी पैराग्लाइडर्स, बाइक, कार से इजराइली सीमा में घुसे और कई लोगों को बंधक बना लिया था। इसी दिन आतंकी गाजा लौट गए थे।


गाजा में शुरू हुई भयंकर बमबारी
उसी दिन (7 अक्टूबर) दोपहर इजराइली पीएम बेन्जामिल नेतन्याहू ने हमास के सफाए की घोषणा कर दी, जिसके बाद इजराइल ने गाजा में भयंकर बमबारी शुरू कर दी। इजराइल ने पूरे गाजा पर हमले किए। बम अस्पतालों, स्कूलों, रिहायशी इलाकों में गिरे। जंग के पहले हफ्ते में गाजा के 1,700 लोग मारे गए थे।


गाजा में सबसे पूराना चर्च तबाह
तारीख 20 अक्टूबर जब इजराइली सेना ने गाजा में मौजूद सबसे पुराने ग्रीक ऑर्थोडॉक्स सेंट पोर्फिरियस चर्च पर हमला किया। ये चर्च 900 साल पुराना था। युद्ध से बचने के लिए कई मुस्लिमों और ईसाइयों ने इस चर्च के अंदर पनाह ले रखी थी। इजराइल के लगातार हमलों से गाजा मलबे के ढेर में तब्दील हो गया।


रिफ्यूजी कैंप भी नहीं छोड़ा
इसके 10 दिन बाद इजराइल ने अब गाजा में जमीनी हमले की बात कही। क्योंकि इसके पहले इजराइल गाजा में एयरस्ट्राइक ही कर रहा था। 31 अक्टूबर को इजराइली सेना ने गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप जबालिया पर हमला किया। जिसमें 195 लोग मारे गए थे। फिर 5 नवंबर को इजराइल ने 24 घंटे में तीन रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया था, जिसमें बड़ी तबाही देखने को मिली थी।


गाजा को दो हिस्सों में बांटा
इजराइली सेना के टैंक गाजा में दाखिल हुए। इसके बाद इजराइल ने गाजा को दो हिस्से में यानी उतर और दक्षिण में बांट दिया। उतरी गाजा में वो हमास से लड़ाई करेगा तो दक्षिणी गजा में वो राहत बचाव का कार्य करेगा। अभी भी जंग जारी है। दक्षिणी लेबनान से हिजबुल्लाह भी इजराइल पर हमले कर रहा है, जिससे युद्ध खींचता नजर आ रहा है। इस जंग का दूर-दूर तक कोई समाधान निकलता नहीं दिखाई दे रहा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version