कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर IT विभाग की रेड 8वें दिन भी जारी है। IT को ये सूचना मिली है कि धीरज साहू के घर में जमीन के अंदर सोना-चांदी भी छिपाकर रखा गया है। जिसके बाद छापेमारी कर रहे अफसर वहां जिऑफीजिकल इंस्ट्रूमेंट लेकर पहुंची। मशीन के जरिए धीरज साहू के घर के पूरे कंपाउंड की जांच की है।
जिऑफीजिकल इंस्ट्रूमेंट के जरिए जमीन के ऊपर से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहीं जमीन के अंदर तो कुछ दबाकर नहीं रखा गया है। धीरज साहू के घर की जांच कर रहे आईटी टीम की तस्वीर भी सामने आ गयी है। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के 10 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। इस दौरान 352 करोड़ कैश और भारी मात्रा में आभूषण बरामद किया गया। इस दौरान आईटी की टीम को एक डायरी और गोपनीय दस्तावेज भी हाथ लगी थी जिसकी जांच की जा रही है।
जिऑफीजिकल इंस्ट्रूमेंट लेकर निकली IT की टीम
IT की टीम मंगलवार को ही राँची में जिऑफीजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ सुशीला निकेतन स्थित घर मे जमीन के अंदर सोना जवाहरात छिपाकर रखे गए हैं। इस सूचना पर इंस्ट्रूमेंट के साथ पूरे परिसर की जांच की। बुघवार सुबह IT टीम जिऑफीजिकल इंस्ट्रूमेंट लेकर तीन गाड़ियों में सुशीला निकेतन से निकली है।
इससे पहले सोमवार तक आयकर विभाग की टीम ओडिशा के बलांगीर स्थित सूदपाड़ा में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में छापेमारी कर रही थी। राँची स्थित सुशीला निकेतन में IT की टीम मंगलवार देर शाम नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची थी। माना जा रहा है कि सुशीला निकेतन में भी IT टीम को काफी मात्रा में कैश मिले हैं जिसे गिनने के लिए मशीन लाया गया।
देश में इतनी मात्रा में कैश मिलने का यह पहला मामला है। जो लगातार सुर्खियां बनी हुई है। इसे लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है।