spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Jammu-Kashmir: आतंकवाद पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में 15 जगहों पर छापेमारी

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकवाद से जुड़े मामलों में 9 जिलों में 18 स्थानों पर छापेमारी की है। कश्मीर क्षेत्र के पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, श्रीनगर, कुपवाड़ा और जम्मू क्षेत्र के पुंछ में तलाशी अभियान जारी है जिसमें पुलिस के भी जवान शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकी फंडिंग और आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें :-जयपुर में हिंदुओं के पलायन के पोस्टर लगे! भड़की बीजेपी

 

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से NIA ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और मदगारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट पर प्रतिबंधित किए गए आतंकी संगठन घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

22 से शुरू होगी जी-20 बैठक

दरअसल भारत की अध्यक्षता में तीसरी G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22-24 मई तक होनी है जो जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में होने वाली है। पर्यटन उद्योग की केंद्र शासित प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। लेकिन आतंकी घटनाओं के मद्देनजर पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान पहुंचाया। हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद काफी सुधार देखने को मिला है। वैसे कश्मीर में पर्यटन से जुड़े लोगों का मानना है कि जी20 बैठक दुनिया भर के निवेशकों और पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts