- विज्ञापन -
Home भारत Jharkhand Accident : गिरिडीह में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत, एक...

Jharkhand Accident : गिरिडीह में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत, एक की हालत गंभीर!

Jharkhand Accident : झारखंड के गिरिडीह (Giridih Accident) में शनिवार तड़के सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत बेहद गंभीर है। दरअसल, एक स्कॉर्पियो (Scorpio Accident) वाहन की पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बाघमारा के पास हुई।

- विज्ञापन -

jharkhand accident, Giridih Accident, tragic-road-accident-in-giridih-6-dead-one-in-critical-condition

बता दें कि शनिवार को कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर बिरनी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बाघमारा के पास एक स्कॉर्पियो की पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। हादसा तड़के सुबह करीब तीन बजे हुआ।

पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए शव

हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की। हादसे में मृत लोग बिरनी के गजोडीह से गिरिडीह (Giridih Accident) के टिकोडीह निकाह में आए हुए थे।

यह भी पढ़े : मातम में बदली छठ पूजा की खुशियां, तेज रफ्तार ने ली कई जान!

हादसे में 6 की मौत, एक की हालत गंभीर

हादसे में चालक समेत पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी लोग बिरनी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे।

बारात से लौटते समय हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि देर रात यह लोग बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में स्कॉर्पियो असंतुलित (Jharkhand Accident) होकर पेड़ से टकरा गई। मृत सभी लोग दूल्हे के रिश्तेदार थे। वाहन के चालक की भी हादसे में मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसका धनबाद (Dhanbad) में इलाज चल रहा है।

झामुमो नेता असगर अंसारी ने बताया कि गजोड़ी से डॉक्टर फारुख अंसारी के पुत्र चांद रसीद के निकाह के लिए बरात गिरिडीह आई थी। वापसी में हुए हादसे में स्कॉर्पियो चालक चरघरा पहरियाडीह के 30 वर्षीय सगीर अंसारी समेत पांच लोगों की घटनास्थल (Jharkhand Accident) पर ही मौत हो गई।

इनमें दूल्हे के 70 वर्षीय दादा गजोडीह निवासी युसूफ मियां, चाचा 45 वर्षीय इम्तियाज अंसारी व 32 वर्षीय सुभान अंसारी समेत दूल्हे के पिता के मामा 60 वर्षीय दलांगी निवासी याकूब अंसारी शामिल हैं। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक आफताब आलम ने भी इलाज के लिए धनबाद ले जाए जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

- विज्ञापन -
Exit mobile version