- विज्ञापन -
Home Trending जूनियर इंजीनियर CBT 1 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे कर सकते...

जूनियर इंजीनियर CBT 1 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

RRB JE Admit Card 2024
RRB JE Admit Card 2024

RRB JE Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा था, वे CBT 1 परीक्षा में शामिल होने के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि इस नौकरी के लिए आवेदन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जुलाई को शुरू हुई थी और इसकी आखिरी तारीख 29 अगस्त 2024 थी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन चरणों में परीक्षा होगी। पहला लेवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-I) होगा। दूसरा लेवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-II) होगा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल जांच (ME) होगी।

इसी महीने होगी जूनियर इंजीनियर की भर्ती परीक्षा

- विज्ञापन -

बता दें कि, जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए CBT 1 की लिखित परीक्षा 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा 90 मिनट तक चलेगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। रेलवे ने इस भर्ती के तहत 7951 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है। इनमें से 17 केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के लिए हैं और 7934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के लिए हैं।

‘World Richest Beggar’: महीने की कमाई, संपत्ति जानकर हो जायगे हैरान

इस तरह से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध RRB JE एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
  • अब एक बार अपना एडमिट कार्ड चेक करें और फिर डाउनलोड कर लें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

शतरंज खेल के नए बादशाह बने डी गुकेश, सबसे कम उम्र में रचा इतिहास

- विज्ञापन -
Exit mobile version