spot_img
Thursday, December 26, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

किसानों पर विवादित बोल, कंगना को पड़े भारी

बुलंदशहर की एमपी-एमएलए कोर्ट में केस दर्ज, नोटिस जारी

बुलन्दशहर। तीन कृषि बिल के विरोध में हुए किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयानबाजी करना कंगना रनौत को भारी पड़ गया है। बुलन्दशहर की एमपी एमएलए कोर्ट में हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ केस दायर हुआ है। यह केस भारतीय किसान यूनियन(किसान शक्ति) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र शर्मा ने दर्ज कराया है। कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 अक्टूबर की तारीख तय की है।

कंगना पर आरोप है कि किसान आंदोलन में उपद्रवी हिंसा होने का बयान देकर उन्होंने किसानों और उनके आंदोलन की निंदा की है। आरोप ये भी है कि उन्होंने इस आंदोलन की तुलना बांग्लादेश में फैली हिंसा से की है। इसके साथ ही किसान नेता गजेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि कंगना ने बयान दिया था कि आंदोलन के दौरान हिंसा व दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया। लोगों को मारकर उनकी लाशों को टांग दिया गया।

इन सब विवादित बयानों के बाद कंगना की चारों ओर निंदा हो रही थी। इसी क्रम में किसान नेता गजेंद्र शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा था। वहीं अब उन्होंने बुलंदशहर के अधिवक्ता संजय शर्मा के माध्यम से बुलन्दशहर एमपी एमएलए कोर्ट में वाद दायर किया है। जिसमें कोर्ट ने कंगना को 25 अक्टूबर के लिए नोटिस जारी किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts