spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Karnataka: कर्नाटक में CM की कुर्सी पर मचा घमासान! सिद्धारमैया और शिवकुमार के समर्थकों में पोस्टर वॉर शुरू

Karnataka: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा तेज हो गई है। इस बीच पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। दोनों के समर्थकों ने पोस्टर-बैनर लगाए हैं। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में पोस्टर लगाया है तो वहीं बेंगलुरु में डीके शिवकुमार के घर के बाहर भी समर्थकों ने उन्हें कर्नाटक का अगला सीएम बताते हुए पोस्टर लगाए हैं।

सीएम पद की पहली पसंद कौन?

कर्नाटक पर सूत्रों से खबर मिली है कि जनता की पहली पसंद सिद्धारमैया हैं इसलिए कांग्रेस आलाकमान उनको मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है। डीके शिवकुमार की दलीलों और मेहनत को मानते हुए उन्हे डिप्टी सीएम और अहम मंत्रालय का ऑफर दिया गया है। कांग्रेस चाहती है कि 2024 तक ओबीसी के सिद्धारमैया को सीएम बनाया जाए और उनके साथ वोक्कालिगा समाज के डीके शिवकुमार, दलित समाज के जी परमेश्वर और लिंगायत समाज के एमबी पाटिल को डिप्टी सीएम बनाया जाए।

 

यह भी पढ़ें :-बाबा बागेश्वर ने फिर भरी हिंदू राष्ट्र की हुंकार, कहा-सिर्फ घोषणा बाकी है

 

सीएम कहां फंसा पेंच?

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने डीके को ये भी कहा है कि उनके खिलाफ ईडी के मामले दर्ज हैं, जिन पर बीजेपी केंद्र में रहते बखेड़ा खड़ा कर सकती है इसलिए 2024 तक प्रस्ताव मान लें। वैसे डीके इसके लिए तैयार हैं लेकिन वो कोई दूसरा डिप्टी सीएम नहीं चाहते हैं। अब कांग्रेस को ये पेंच सुलझना बाकी है। इसीलिए खड़गे, सोनिया और राहुल से मिलने दिल्ली जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार के साथ 70-75 विधायक हैं यानि आधे से ज्यादा विधायक हैं।

मुख्यमंत्री पर आज हो सकता है फैसला!

आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CLP का नेता चुना जाएगा और इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष खडगे और महासचिव राय लेंगे। इसके अलावा सीएम के साथ 3 डिप्टी सीएम होंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद आज मल्लिकार्जुन खडगे दिल्ली पहुंचेंगे और यहां सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात करके कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts