spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अमेरिका के गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू के साथ खालिस्तानियों ने की बदसलूकी, दिखाए खालिस्तानी झंडे

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तानी समर्थकों ने धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। भारतीय राजदूत संधू गुरु नानक जयंती के मौके पर आज न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारे में गुरु पर्व मनाने पहुंचे थे।

अमेरिका में हुई भारतीय राजदूत के साथ बदलसूली
इसके बाद उनके साथ खालिस्तानी समर्थकों ने उन पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराने का आरोप लगाया। संधू पर बदसलूकी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक खालिस्तानी ये कहता सुनाई दे रहा है कि तुमने पन्नू को मरवाने की साजिश रची और भारतीय राजनायिक से जवाब मांग रहे हैं।
खालिस्तानियों ने की धक्का-मुक्की
इसमें पूरी घटना के दौरान तरनजीत सिंह संधू चुपचाप दिखाई दिए। जबकि गुरुद्वारे में मौजूद कुछ लोग खालिस्तान समर्थकों को पीछे की तरफ हटाते दिख रहे हैं। इसके अलावा गुरुद्वारे में खालिस्तानियों ने भारत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब तरनजीत सिंह संधू गुरुद्वारे से निकलने लगे तो एक प्रदर्शनकारी ने वहां खालिस्तानी झंडा फहराया।

इस शख्स पर लगा बदसलूकी के आरोप
गुरुद्वारे में हुई धक्का-मुक्की के बाद संधू ने सोशल मीडियो पर एक तस्वीरें शेयर की। लेकिन उन्होंने घटना का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने लिखा कि लॉन्ग आइलैंड में लोकल संगत में हिस्सा लेकर अच्छा लगा। कीर्तन सुना और गुरु नानक के एकता, समानता के संदेश के बारे में बात की। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारे में संधू के खिलाफ प्रदर्शन कराने का आरोप हिम्मत सिंह नाम के एक शख्स पर लगा है।


पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि पिछले 60 दिनों में ऐसा दूसरा मामला है, जब भारतीय राजदूत के साथ ऐसा व्यवहार हुआ हो। संधू से पहले सितंबर महीने में ब्रिटेन में भारत के हाई कमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी के साथ भी स्कॉटलैंड के ग्लासगो गुरुद्वारे में बदसलूकी की गई थी। भारत ने इस तरह की बढ़ती घटनाओं का विरोध किया है और अपनी चिंता जताई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts