- विज्ञापन -
Home Big News घर ले जाते वक्त एंबुलेंस में जिंदा हुआ मुर्दा, ब्रेकर से लगी...

घर ले जाते वक्त एंबुलेंस में जिंदा हुआ मुर्दा, ब्रेकर से लगी ठोकर फर हुआ ऐसा…

Dead Man Alive In Kolhapur
Dead Man Alive In Kolhapur

Dead Man Alive In Kolhapur: कुदरत के करिश्मे ऐसे होते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है, ऐसा ही एक करिश्मा महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आया है, जहां 65 वर्षीय व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था पर व्यक्ति अचानक चलती एंबुलेंस में जिंदा हो गया। तो चलिए जानते है इस खबर को विस्तार से आखिर क्या है पुरा ममला

मृत आदमी हुआ जिंदा

- विज्ञापन -

महाराष्ट्र के कोल्हापुर 65 वर्षीय व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था, बोलते है कि मरा हुआ कभी वापस नहीं आ सकता लेकिन महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसा ही ममला समने आया है, जहां 65 साल के एक व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जब घरवाले उसे एंबुलेंस में वापस घर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में एंबुलेंस स्पीड ब्रेकर उछली उसके कुछ देर बाद मृतक अपनी उंगलियां हिलाईं और फिर से सांस लेने लगा।

अधूरी LLB डिग्री के लिए CSJMU ने दिया आखिरी मौका, 3000 छात्रों छात्राओं की अधूरी है डिग्री

उल्पे भले चंगे होकर लौट घर

यह घटना 16 दिसंबर 2023 की है, जहां डॉक्टरों द्वरा पांडुरंग उल्पे को मृत घोषित कर दिऐ जाने के बाद उनके ‘शरीर’को एंबुलेंस में रख दिया गया जब घर की ओर जा रहे थे तभी उनके शरीर में हरकत हुई,उनके बगल में बैठी उनकी पत्नी ने उनकी उंगलियों में हल्की हरकत देखी अंगुलियों में हरकत देखकर उनकी पत्नी ने ड्राइवर से वापस अस्पताल जाने को कहा, डॉक्टरों ने उनकी दुबरा जांच की और दो सप्ताह तक उनको अस्पताल में ही स्वास्थ्य की निगरानी की इलाज के बाद उल्पे भले चंगे होकर घर लौट गए,अब यह चर्चा में है, लोगों ने बोला कि यह डॉक्टरों की गलती थी।उल्पे ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए भगवान विट्ठल को धन्यवाद किया।पांडुरंग उल्पे कोल्हापुर के कडाबा बावड़ा के निवासी है, अब वह काभी चर्चित हो गए हैं।

अधूरी LLB डिग्री के लिए CSJMU ने दिया आखिरी मौका, 3000 छात्रों छात्राओं की अधूरी है डिग्री

- विज्ञापन -
Exit mobile version