spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Loksabha Election: कर्नाटक का सियासी पारा गरमाया, लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्‍यों पर टिकी निगाहें

Loksabha Election: भले ही कर्नाटक में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हों लेकिन राजनीतिक दलों को आराम नहीं मिलने वाला है। क्योंकि अगले साल यानि 2024 में 8 राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में इन चुनाव के कारण 2024 के आम चुनाव तक देश की सियासी हवा तो गर्म रहने वाली है। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद हैं और वो पार्टी समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं के जोश को अगले 12 महीनों तक हाई रखने की कोशिश करेगी तो वहीं बीजेपी कर्नाटक चुनावों को भूलकर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट रही है।

साल 2023 के आखिर में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कम से कम 3 राज्यों में भी विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। कर्नाटक के बाद अब साल के आखिर तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे।

अब तक 4 राज्यों में चुनाव हो चुके है 

इस साल की बात करें तो अभी तक कुल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। जिनमें पूर्वोत्तर राज्यों में नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं दूसरी तरफ हाल ही में दक्षिण भारत के कर्नाटक में चुनाव हुए हैं। अब नगालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन और त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है तो वहीं मेघालय में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार है।

 

यह भी पढ़ें :-तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की सेल में 2 कैदी, प्रशासन पर कार्रवाई का नोटिस; जैन ने अकेलेपन का हवाला दिया था

 

2023 के अंत में मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल बज जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर-जनवरी में खत्म हो जाएगा।

कब खत्म होगा कार्यकाल ?

राज्यों के कार्यकाल की बात करें तो
-मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होगा।
-छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 204 को खत्म होगा।
-मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 2 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा।
-राजस्थान विधानसभा का यह कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होगा।
-तेलंगाना के विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होगा।

माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इन 5 राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है जिनके नतीजे एक साथ आ सकते हैं। जबकि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

दरअसल जम्मू-कश्मीर में एक जुलाई से 31 अगस्त तक 62 दिन तक अमरनाथ यात्रा चलने वाली है। यात्रा खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में खत्म हो रहा है। इस लिहाज से उम्मीद है कि अगले साल अप्रैल-मई के महीने में होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ ही इन तीनों राज्यों में भी विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts