spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले लगा बड़ा झटका, सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए से ज्यादा की बढ़ोत्तरी !

LPG Cylinder Price Hike: नवंबर का महीना शुरू होते ही लोगों को बड़ा झटका लगा है। करवाचौथ (Karwachauth) के त्योहार से अब लोगो को अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। सब्जियों के बाद अब LPG सिलेंडर पर भी महंगाई का बम फूटा है। दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के लिए पहले से ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे। बुधवार, एक नवंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है जिससे लोगों को तगड़ा झटका लगा है।

दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Cylinder Price) के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए हैं। एक नवंबर से 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

LPG Cylinder price hike

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 1731 रुपये में मिलने वाला 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर आज से राजधानी में 1,833 रुपये से मिलेगा। देश के दूसरे शहरों कि बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये थी। वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1898 से बढ़कर 1999.50 रुपये हो गई है।

महीने भर में 300 से ज्यादा हुई कीमत 

LPG Cylinder price hike

बता दें कि बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी थी, तो वहीं अब तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। पहले अक्टूबर के महीने में कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में लगभग 209 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी, जिसकी वजह से मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1684 रुपये, कोलकाता में 1839.50 रुपये और चेन्नई में 1898 रुपये हो गया था। अब एक महीने बाद एक नवंबर को इसमें और इजाफा किया है।

घरेलू सिलेंडर के दाम जस के तस

LPG Cylinder price hike

एक तरफ ठीक दिवाली से पहले जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों ने झटका दिया है तो वहीं दूसरी ओर थोड़ी राहत भी है क्योंकि 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Cylinder) की कीमतें अब भी उतनी ही हैं। इससे पहले सरकार ने रक्षाबंधन से पहले अगस्त में गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर जनता को बड़ा तोहफा दिया था। हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों में बदलाव होता है लेकिन इस बार इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। फिलहाल उपभोक्ताओं को 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts