Maharashtra Politics 2024: महाराष्ट्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के साथ क्या एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? यह इस समय लाख टके का सवाल है। बुधवार को जब शिंदे और पवार से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में जो कहा, उससे हंसी आ गई। इन हंसी-ठहाकों में शिंदे ने ऐसा सस्पेंस छोड़ दिया, जिस पर उनके ‘हां’ या ‘ना’ आने तक अटकलें जारी रहेंगी।
अजित पवार के जवाब पर ठहाके से हसे लोग
दरअसल, डिप्टी सीएम की शपथ पर पत्रकार को जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि शाम तक इंतजार कीजिए, उनका जवाब आ जाएगा। शिंदे ने अभी इतना ही कहा था कि पास में बैठे अजित पवार ने भी मजाकिया अंदाज में कहा- शाम तक समझ जाएंगे, लेकिन मैं लेने जा रहा हूं। अब इस बात पर फिर से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या शिंदे फडणवीस के साथ अपनी कुर्सी बदलेंगे।
बुधवार को शिंदे और पवार से जब यह सवाल पूछा गया, तो जवाब में दोनों जो बोला, उस पर ठहाके लग गए. इन ठहाकों में शिंदे ने ऐसा सस्पेंस छोड़ दिया, जिस पर अब उनकी 'हां' और 'ना' न आने तक अटकलें लगती रहेंगी#MaharashtraCM #MaharashtraElection2024 @mieknathshinde @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/tCvQQPqB3f
— The MidPost (@the_midpost) December 4, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले एकनाथ शिंदे?
पत्रकार ने शिंदे से सवाल कि, क्या आप और अजित दादा पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे?
- एकनाथ शिंदे ने जवाब में बोले कि, अरे भैया, आपने अभी कहा.. देवेंद्र जी ने भी कहा, मैं भी कह रहा हूं.. थोड़ा रुको, शाम तक थोड़ा रुको। हमें कल शपथ लेनी है।
- अजित पवार ने टोकते हुए कहा कि, शाम तक समझ जाएंगे। मैं शपथ लेने जा रहा हूं।
‘हमने राज्यपाल को अपना समर्थन पत्र दिया’
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि, आज हमने राज्यपाल को अपना समर्थन पत्र दिया है। फडणवीस गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे। हमने पत्र में इसका समर्थन किया है। इसी तरह ढाई साल पहले फडणवीस ने सीएम के लिए मेरा नाम प्रस्तावित किया था। हम 5 साल तक पूरी ताकत से डटे रहेंगे। महायुति सरकार लोगों के लिए काम करेगी।