एकनाथ शिंदे ने पीएम से की बात
एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और कहा कि आप अपना फैसला लें। हमें आपका हर फैसला स्वीकार है। मैं किसी भी तरह से सरकार गठन में बाधा नहीं बनूंगा। शिंदे ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ हैं।
छत से बेखौफ कर रहे लोग पुलिस पर हमला, पथराव करते महिला का वीडियो वायरल
देवेंद्र फडणवीस का आया प्रतिक्रिया
#WATCH | Nagpur | "In our Mahayuti, there was never a difference of opinions towards one another. We have always made decisions by sitting together and we have said before elections that we will take the decision (regarding CM's post) collectively after the elections. A few… pic.twitter.com/HH7DNo3l77
— ANI (@ANI) November 27, 2024
अब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हमारे गठबंधन महायुति में कभी कोई मतभेद नहीं रहा। हमने हमेशा मिलकर फैसले लिए हैं और हमने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद हम मिलकर फैसला लेंगे (मुख्यमंत्री पद के बारे में)। कुछ लोगों को संदेह है जिसे एकनाथ शिंदे जी ने आज दूर कर दिया है। जल्द ही हम अपने नेताओं से मिलेंगे और फैसला लेंगे।” महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान पर भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद के बारे में जो भी फैसला लेंगे, शिवसेना उनके उम्मीदवार का पूरा समर्थन करेगी।”
जेवर एयरपोर्ट के पास करोड़ों रुपये की ठगी, मामले में इतने लोगों का नाम आया सामने