spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mahua Moitra Expelled : सांसदी रद्द होने के बाद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर दागे सवाल!

Mahua Moitra Expelled : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द हो चुकी है। दरअसल आज लोकसभा में महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई। जिसपर काफी देर तक बहस चली, लोकसभा भी स्थगित करनी पड़ी। आखिर में पैनल के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए टीएमसी सांसद को संसद से निष्कासित कर दिया गया है। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही 11 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बता दें कि लोकसभा में बीजेपी नेता विजय सोनकर ने यह रिपोर्ट पेश की थी। इस पर लंबे बहस के बाद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द (Mahua Moitra Expelled) करने का फैसला लिया गया है। लोकसभा पैनल की रिपोर्ट पर स्पीकर ओम बिरला ने महुआ मोइत्रा को संसद से निस्काषित कर दिया है।

निस्काषन के बाद विपक्षी सांसदों का वॉकआउट

लोकसभा में महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर से वॉकआउट किया। निष्कासन (Mahua Moitra Expelled) के बाद महुआ मोइत्रा काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि “मैं 49 साल की हूं, मैं अगले 30 साल तक संसद के अंदर और संसद के बाहर आपसे लड़ूंगी।” मोइत्रा ने आगे कहा कि मुझे उस आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो अस्तित्व में ही नहीं है।

मोइत्रा ने कहा कि “एथिक्स कमेटी के पास निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है। यह आपके (बीजेपी) अंत की शुरुआत है। अगर मोदी सरकार सोच रही है कि मुझे चुप कराकर वे अडानी के मुद्दे को खत्म कर देंगे, तो मैं आपको बता दूं कि संसद ने पूरे भारत को केवल यह दिखाया है कि आपने यह जो जल्दबाजी और उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। इससे यही पता चलता है कि अडानी आपके लिए कितना जरूरी है। और आप एक अकेली महिला सांसद को झुकाने के लिए और उसे रोकने के लिए किस हद तक परेशान कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts