- विज्ञापन -
Home भारत दक्षिण कोरिया में डब्बा और इंसान में फर्क नहीं कर पाया रोबोट,...

दक्षिण कोरिया में डब्बा और इंसान में फर्क नहीं कर पाया रोबोट, कुचलकर मार डाला

आज के इस आधुनिक दौर में कहा जाता है कि आने वाले भविष्य में इंसानों का काम रोबोट करेंगे। रोबोट इंसान का काम आसान करेंगे। लेकिन अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अब दक्षिण कोरिया में रोबोट की गलती की चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति रोबोट में लगे सेंसर की जांच करने आया था।

- विज्ञापन -


रोबोट ने ली व्यक्ति की जान
दक्षिण कोरिया में एक कंपनी में तैनात रोबोट ने इंसान के हाथों में सब्जी का थैला देखकर उसे बॉक्स समझ लिया और उसे उठाकर फेंक दिया। हैरत की बात तो ये है कि यहां वो शख्स उसी रोबोट को ठीक करने के लिए आया था। रोबोट इंसान और डब्बा में अंतर नहीं कर पाया।


डब्बा समझकर फेंका
रोबोट ने आदमी को सब्जी से भरा डब्बा समझ लिया, जिसके बाद रोबोट ने सोचा कि उसे वहां से हटाना चाहिए। ऐसे में रोबोट ने शख्स को उठाकर बाहर फेंक दिया और कूचलकर मार डाला। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि रोबोट में तकनीकी खराबी आ गई थी और उसने व्यक्ति की पहचान करने में गलती कर दी। पुलिस ने वहां के सेफ्टी मैनेजर को गिरफ्तार कर उस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
रोबोट की जांच करने पहुंचा था शख्स
बता दें कि घटना के दौरान शख्स का चेहरा और सीना मशीन ने बुरी तरह से कुचल दिया गया। जब वहां मौजूद लोग शख्स अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वो शख्स वहां रोबोट की जांच करने पहुंचा था और उसी दौरान ये घटना हुई।
रुस में भी रोबोट ने तोड़ी थी उंगली
इससे पहले भी साल 2022 में रूस में हुए एक चेस टूर्नामेंट के दौरान रोबोट ने 7 साल के क्रिस्टोफर की उंगली तोड़ दी थी। क्रिस्टोफर रोबोट के चाल चलने से पहले अपनी चाल चल रहे हैं। कुछ देर बाद ऐसा लगता है कि उनकी अपनी उंगली रोबोट के हाथ में फंस गई है। इस घटना के दौरान उसकी उंगली टूट गई थी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version