- विज्ञापन -
Home भारत दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट...

दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई कस्टडी, अगले साल होगी सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को आज भी कोई राहत नहीं मिली है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी कस्टडी की टाइमिंग बढ़ा दी है। अब मनीष सिसोदिया को 19 जनवरी 2024 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल में ही रहना होगा। इस तरह सिसोदिया का न सिर्फ न्यू ईयर बल्कि साल का पहला त्योहार संक्रांति भी जेल में ही मनेगा।

- विज्ञापन -

सिसोदिया को नहीं मिली राहत
वहीं कोर्ट ने आरोपियों के वकील को सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है। अदालत ने सीबीआई को निरीक्षण की सुविधा के लिए पर्याप्त अधिकारी तैनात करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया।

कोर्ट ने दिए ये आदेश
वकील सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सीबीआई हेडक्वार्टर जाकर दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं। वहीं सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि चार्जशीट से जुड़े सभी दस्तावेज सिसोदिया समेत सभी आरोपियों को दे दिए गए हैं। वहीं कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि तीनों आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी डीवीडी फॉर्मेट में भी सौंप दें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version