spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पुणे के कैंडल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 7 लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के पुणे में एक कैंडल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग से 7 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। फैक्ट्री के गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
कैंडल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस जांच में जुट गई है। कैंडल फैक्ट्री में ये आग दोपहर तीन बजे के आसपास लगी है।
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
फैक्ट्री में आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन कई लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर अंदर फंसे हो सकते हैं, जिन्हे बाहर निकाला जा रहा है।
अवैध तौर पर चल रही थी फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है वहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। फैक्ट्री अवैध तौर पर चल रही थी। अभी गोदाम के मालिक और मैनेजर से पूछताछ की जा रही है। इस फैक्ट्री में बर्थडे कैंडल बनाया जाता था। बर्थडे पर जलाए जाने वाले इस कैंडल में तेज स्पार्क होता है और चारों तरफ चमदार रोशनी होती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts