राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद बीएसपी अध्यक्ष मायावती (Mayawati Reaction on Assembly Elections Result) की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने चुनाव परिणामों पर हैरानी जताई।
एक्स पर पोस्ट कर मायावती (Mayawati news) ने कहा कि देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आमचुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित और चिन्तित होना स्वाभाविक है, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।
बीएसपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग और काँटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प था। लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो गया। यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है, जिस पर गंभीर चिन्तन करना और उसका समाधान करना बेहद जरूरी है। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय है।
हार के बाद बढ़ाया प्रत्याशियों का मनोबल
मायावती ने अपने लड़ाकों को भी प्रेरणा दी और हार के बावजूद उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने लिखा कि बीएसपी के लोगों ने पूरे तन, मन, धन और दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ा, जिससे माहौल में नई जान आई। लेकिन उन्हें ऐसे परिणाम से बिलकुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा कि इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके लिए आगामी 10 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी की ऑल इंडिया की बैठक आयोजित की जाएगी।