- विज्ञापन -
Home भारत क्या टूट के कगार पर I.N.D.I.A. गठबंधन? कांग्रेस के बुलाने के बाद...

क्या टूट के कगार पर I.N.D.I.A. गठबंधन? कांग्रेस के बुलाने के बाद भी टली बैठक, नीतिश-अखिलेश और ममता ने आने से किया था मना

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की कल यानी 6 दिसंबर को होने वाली बैठक टल गई है। इंडिया गठबंधन की ये चौथी बैठक होने वाली थी, लेकिन जिस तरह चुनाव के नतीजे सामने आए, उसे देखते हुए विपक्ष बिखरता हुआ दिखाई दे रहा था। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था।
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक टली
इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी I.N.D.I.A बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था। बता दें कि कल यानी 6 दिसंबर को होने वाले इस बैठक में हाल ही में आए चुनाव नतीजों पर चर्चा होनी थी।

- विज्ञापन -

इंडिया गठबंधन की ये बैठक ऐसे समय पर टाली गई है, जब कांग्रेस को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है। बताया जा रहा था कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से इस बैठक में शामिल होने के लिए नहीं आ रहे थे। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार तबीतय ठीक नहीं होने का हवाला देकर दिल्ली आने से मना कर दिया था।

सीएम ममना बनर्जी इसलिए नहीं हुई शामिल
इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता के घर में शादी का कार्यक्रम है, जिसकी वजह वह भी बैठक में शामिल नहीं होने आ रही थी। अखिलेश यादव भी बैठक में हिस्सा लेने नहीं आ रहे हैं। वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि वो यहां रांची में व्यस्त रहेंगे, जिस वजह से वो दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं आ रहे थे।

अब आगे क्या?
अभी इस बैठक की अगली तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है। आगे क्या होगा अभी इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बीते 3 दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे। इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने जबर्दस्त जीत दर्ज की। इसी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को I.N.D.I.A की मीटिंग बुलाने की घोषणा की थी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version