- विज्ञापन -
Home Big News मोदी सरकार ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा, DAP फर्टिलाइजर...

मोदी सरकार ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा, DAP फर्टिलाइजर के लिए मिला स्पेशल पैकेज

Cabinet meeting 2025
Cabinet meeting 2025

Cabinet meeting 2025:1 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में इस साल की पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक के दौरान मोदी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। ऐसा ही एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मोदी सरकार ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) उर्वरक निर्माता कंपनियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है, तो चलिए जानते हैं विस्तार से…

विशेष पैकेज का क्या है उद्देश्य?

- विज्ञापन -

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा डाय-अमोनियम फॉस्फेट पर एनबीएस सब्सिडी के अलावा 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक एकमुश्त विशेष पैकेज दिया जाएगा, जिसके लिए बजट में 3850 करोड़ रुपये के आवंटन की आवश्यकता होगी। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस विशेष पैकेज का उद्देश्य किसानों को सस्ती कीमत पर डीएपी उपलब्ध कराना है। कैबिनेट के इस फैसले से किसान 1350 रुपये प्रति 50 किलो की कीमत पर डीएपी खरीद सकेंगे।

कपिल शर्मा का नशे में झूमना बना चर्चा का विषय, KRK के गार्ड का हमला जानें पूरी कहानी

साल की पहली कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला

इस साल की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में बात करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 2025 की पहली बैठक पूरी तरह से किसानों के कल्याण को समर्पित है। कैबिनेट द्वारा आज लिए गए सबसे बड़े फैसलों में से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना () से भी जुड़ा है, जिसने किसानों के जीवन को काफी प्रभावित किया है। योजना का आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि अब तक योजना के सकारात्मक प्रभावों, योजना की उपयोगिता, प्राप्त प्रतिक्रिया और इस योजना के कारण किसानों के जीवन में आए बदलाव को देखते हुए योजना के लिए आवंटित राशि में वृद्धि की गई है।

जेल में बंद सात कैदियों ने जेल के बाहर देखी नए साल की सुबह, संस्था ने जमा किया जुर्माना

- विज्ञापन -
Exit mobile version