इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। विवेक बिंद्रा न सिर्फ यूट्यूबर हैं बल्कि एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। 6 दिसंबर 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। डॉ विवेक बिंद्रा खुद को बिजनेस गुरु कहते हैं। यूट्यूब पर उनके कई चैनल हैं और वह लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं। विवेक बिंद्रा के साले वैभव ने नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर 2023 को ललित माननगर होटल में विवेक बिंद्रा से हुई थी। बिंद्रा नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी, सेक्टर 94 में रहते हैं। 7 दिसंबर की सुबह 2.30 से 3.00 बजे के बीच मेरे जीजा विवेक बिन्द्रा अपनी मां प्रभा जी से बहस बाजी कर रहे थे। इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो मेरे जीजा ने मेरी बहन के साथ कमरा बन्द करके गाली-गलौज करते हुए खूब मारपीट की, जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर पर घाव हैं। कान से सुनाई भीं नही दे रहा। बाल भी खूब नोचे और सर के घाव की वजह से चक्कर भी आ रहे हैं। जिसका इलाज कडकड़डुमा दिल्ली स्थित कैलाश दीपक हॉस्पिटल में हो रहा है।
नोएडा पुलिस कर रही है मामले की जाँच
विवेक का अपनी पत्नी से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। वही पत्नी से मारपीट के मामले में विवेक बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और नोएडा पुलिस इस पूरे मामले में जाँच कर रही है।
कितने पढ़े लिखे हैं विवेक बिंद्रा
5 अप्रैल 1982 में जन्मे विवेक बिंद्रा ने फिलॉसफी में पीएचडी की है। दिल्ली युनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से कॉर्मस में बैचलर डिग्री लेने के बाद बिंद्रा ने नोएडा के एमिटी से MBA और उसके बाद फिलॉसफी में पीएचडी की है।
हाल ही विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्र्वरी के साथ विवादों में भी घिरे। दरअसल संदीप महेश्र्वरी के एक वीडियो में एक युवा ने ऑनलाइन के फेक कोर्स का जिक्र किया था। जिसके बाद विवेक बिंद्रा ने संदीप महेश्र्वरी को नोटिस भेज दिया। सोशल मीडिया पर ये विवाद पिछले 10 दिनों से जारी है।