spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

MP New CM News : मध्य प्रदेश को मिलेगा नया CM या मामा संभालेंगे कमान, आज की बैठक में खत्म होगा इंतजार!

MP New CM News : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की घोषणा हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सोमवार 11 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक (BJP legislative party meeting) होने वाली है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आज सभी निर्वाचित विधायकों को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय (BJP Bhopal Meeting) में उपस्थित रहने को लेकर निमंत्रण दिया है। बता दें कि भोपाल में शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी।

बता दें कि एमपी में बीजेपी विधायक दल के नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक (central supervisors) के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्टेट (CM Manohar Lal Khattar) प्लेन से भोपाल रवाना हो गए हैं। सीएम खट्टर के अलावा ओबीसी मोर्चा प्रमुख डॉ. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि इस बार बीजेपी उन्हीं चेहरों को मौका देगी जो 2024 का लोकसभा चुनाव जीताने में सक्षम होगा, ना कि उसे जिसने 2023 का चुनाव जीता है। छत्तीसगढ़ के सीएम के तौर पर भूपेश बघेल का पत्ता कटने के बाद अब एमपी (MP New CM Live) में भी ऐसा होने की संभावना जताई जा रही है।

हालांकि आज की बैठक में पता चल जायेगा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में किसी नए चेहरे को सीएम की कुर्सी सौंपेगी या फिर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) जैसे दिग्गज नेता एक बार फिर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे।

इन नामों की है चर्चा

एमपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद से ही सीएम पद (MP New CM News) को लेकर शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), राकेश सिंह (Rakesh Singh), वीडी शर्मा (VD Sharma), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और सुमेर सिंह सोलंकी (Sumer Singh Solanki) के नाम की चर्चा हो रही है।

पार्टी का विधायकों से खास अनुरोध 

बता दें कि सीएम पद को लेकर बैठक संपन्न होने से पहले बीजेपी ने अपने सभी विधायकों से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देने का अनुरोध किया है। यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections Result) के नतीजे आने के बाद सीएम का नाम तय करने को लेकर इतना समय लगा है।

जानकारी के मुताबिक बैठक में तीन पर्यवेक्षक और बीजेपी से निर्वाचित सभी 163 विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि इनमें अधिकतर विधायक भोपाल पहुंच चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts