माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने मऊ के एक कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उमर पिछले 19 महीने से फरार चल रहा था। बुधवार दोपहर को उमर अपने 2-3 वकीलों के साथ चुपचाप श्वेता चौधरी की कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में ले लिया।
उमर ने कोर्ट में किया सरेंडर
बता दें हेट स्पीच सहित तीन केस में उमर अंसारी के खिलाफ मऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। कोर्ट में पेश नहीं होने पर कुर्की की नोटिस जारी की गई थी। पिछले साल फरवरी से वो फरार हो गया था। आज इन्हीं तीन केस में उमर अंसारी ने कोर्ट में सरेंडर किया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उमर अंसारी को तीनों केस में जमानत दे दी।
इन मामलों में दर्ज था केस
उमर अंसारी पर पहला मुकदमा दक्षिण टोला थाने में भारी गाड़ियों के साथ जुलूस लेकर चलने पर दर्ज हुआ था। वहीं हेड स्पीच मामले में उमर अंसारी पर एक और केस शहर कोतवाली थाने में भी दर्ज हुआ था। इसमें उमर अंसारी, अब्बास अंसारी सहित आधा दर्जन लोग आरोपी बनाए गए थे। इन्हीं केस में मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमर अंसारी पर तीन गैरजमानती वारंट जारी था।
कोर्ट से मिली जमानत
फिलहाल उमर अंसारी पर शहर कोतवाली थाने में दर्ज हेट स्पीच केस में 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई और वहीं दक्षिण टोला थाने में दर्ज चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 20-20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है।