- विज्ञापन -
Home भारत मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल रामलाल के दर्शन के लिए निकली...

मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल रामलाल के दर्शन के लिए निकली मुस्लिम युवती शबनम शेख

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होना है। जिसे लेकर देश भर से बड़ी संख्या में लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। लोग अपने-अपने अलग तरीके से राम मंदिर स्थापना को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तैयारी कर रही है। इसी को लेकर मुंबई की मुस्लिम युवती शबनम शेख आजकल पूरे देश भर में चर्चा में हैं।

- विज्ञापन -

शबनम मुंबई से अयोध्या के लिए अपने साथियों रमन राज शर्मा व विनीत पांडे के साथ पैदल निकली है। इन्हें पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ है। भगवान राम के मूर्ति स्थापना में शामिल होने के लिए निकली है। शबनम कहती है कि मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है अपनी यात्रा को लेकर वह कहती है कि लड़की भी पैदल यात्रा कर सकती है यह दिखाने के लिए वह यात्रा पर निकली है।

“दाढ़ी वाले कुर्ता पजामा पहने लोग भी कहते हैं जय श्री राम”

मुझे लोगों के उसे भ्रम को तोड़ना है कि सिर्फ लड़के ही कर सकते हैं लड़कियां नहीं, साथ ही शबनम का कहना कि भगवान राम सबके हैं राम जी को करने के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं एक अच्छा इंसान होना जरूरी है, उसका दिल साफ होना चाहिए। राम जी तो सबके हैं सिर्फ भारत के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के हैं।

अपनी यात्रा की परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जरूर कुछ हैट मिल रहा है लेकिन वह कुछ लोग हैं जबकि रास्ते में कहीं मुस्लिम में मिलते हैं वो सलाम भी करते हैं और जय श्री राम भी कहते हैं। शबनम की माने तो उनका कहना है कि कोई दाढ़ी वाले कुर्ता पजामा पहने लोग भी थे जय श्री राम कह कर संबोधन करते हैं, शबनम अपनी यात्रा को लेकर काफी उत्साहित और उसका कहना है कि अभी मैं नहीं कह सकती कि कब तक अयोध्या पहुंच पाऊंगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version