spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

दक्षिण में कोरोना का कहर, केरल में 292 नए मामले, इन राज्यों में अलर्ट जारी!

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दक्षिण भारत से सामने आ रहे है। बता दें कि केरल में कोरोना (Covid 19 cases in Kerala) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही बीते दिनों कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में केरल में कोविड-19 (Kerala News) से संक्रमित 292 नए मरीज सामने आए हैं। जिससे राज्य में वायरस के कुल सक्रिय मामले 2041 हो गए हैं।

बता दें कि बुधवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोविड के 341 नए मामले सामने आए है। इसमें से कोरोना के 292 मामले केवल केरल के हैं। वहीं राज्य में अब तक दो मौत की खबर सामने आई है।

इन राज्यों में अलर्ट जारी

देशभर में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य में कोविड एडवाइजरी जारी की है।

कर्नाटक में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को बाहर निकलने पर मास्क पहनने का निर्देश जारी किया है।

इन राज्यों में एडवाइजरी जारी

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है।

आंध्र प्रदेश सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। केंद्र द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के एक दिन बाद राज्यों की ओर से यह एडवाइजरी जारी की गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts