- विज्ञापन -
Home भारत पूरे देश में NIA की बड़ी छापेमारी, अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या को...

पूरे देश में NIA की बड़ी छापेमारी, अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या को बसाने के मामले में 44 गिरफ्तार, कैश बरामद

एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी के मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बुधवार को 8 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 55 ठिकानों में ये छापेमारी की। एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ और राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की गई है।

NIA की बड़ी कार्रवाई जारी
इन लोगों पर भारत में रोहिंग्या घुसपैठ और उन्हें बसाने में शामिल मानव तस्करी का आरोप है। रिपोर्ट्स की माने तो त्रिपुरा से 21, कर्नाटक से 10, असम से 5, पश्चिम बंगाल से 3, तमिलनाडु से 2 और हरियाणा, तेलंगाना और पुडुचेरी से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी एजेंसी ने कार्रवाई की।

आसाम पुलिस ने कही ये बात

असम पुलिस के डीजीपी हरमीत सिंह ने बताया था कि देश में मानव तस्करी को लेकर बुधवार सुबह से ही एनआईए पूरे देश में छापेमारी कर रही है। इसमें अब तक 44 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये लोग अवैध बांग्लादेशी और रोहिग्यांओं को देश के अलग-अलग जगहों पर भेजते थे। राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला होने की वजह से ये मामला असम सरकार के कहने पर एनआईए को सौंप दिया गया था।

ऐसे हुई थी शुरुआत

बता दें कि इसी साल फरवरी में ट्रेन से सफर कर रहे कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। इसमें पता चला कि ये लोग बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोन व सिम कार्ड समेत कई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए है, जो फर्जी है। इसके साथ ही कार्रवाई में 20 लाख रुपए और 4,550 अमेरिकी डॉलर कैश जब्त किए गए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version