spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

खड़गे के PM उम्मीदवारी पर नीतीश का बयान आया सामने, I.N.D.I.A गठबंधन से नाराजगी पर दिया ये जवाब

I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनकी इस गठबंधन से कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने आज कहा कि वे किसी बात को लेकर नाराज नहीं हैं। उन्होंने खड़गे के पीएम पद को लेकर भी बयान दिया और कहा कि मुझे गठबंधन से कुछ नहीं चाहिए। मुझे पद की लालसा नहीं है।
खड़गे के पीएम पद पर नीतीश का बयान
बता दें कि बीते 19 दिसंबर को दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद ममता ने पीएम के लिए खड़गे का नाम सुझाया था। इसके बाद से ही नीतीश की नाराजगी की बातें सामने आ रही थीं। अब नीतीश ने बिहार में महागठबंधन सरकार को लेकर कहा कि यहां भी सब ठीक है। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं।
राहुल ने नीतीश कुमार से की बात
इससे पहले जदयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि आखिर ममता बनर्जी ने पीएम पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम क्यों प्रस्तावित किया? यह एकजुटता के बिल्कुल खिलाफ बात है। मुंबई बैठक में तय हुआ था कि नेता के रूप में किसी का नाम आगे नहीं किया जाएगा। पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश से बात की थी। दोनों के बीच सीट बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी।
अटल जी को दी श्रद्धांजलि
सीएम नीतीश पटना में आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने ये सब बाते कही। वहां उन्होंने कहा कि अटल जी हमको बहुत मानते थे। अपनी कैबिनेट में जगह दी। फिर यहां का सीएम बनाया। उनका इतना अच्छा काम था। हम आजीवन उनका सम्मान करेंगे। मेरा बहुत लगाव था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts