राहुल
शामली(यूपी)। रविवार को ही गाजियाबाद के लोनी में जूस और पेशाब जिहादियों के खिलाफ महापंचायत की गई थी और आज यहां एक जूस विक्रेता का थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में युवक जूस बनाने के दौरान दुकानदार लगातार जूस कप में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह घटना शामली शहर के एक स्थानीय जूस स्टॉल पर हुई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
लोनी में भी हो चुकी है घटना
गौरतलब है कि जूस विक्रेता की अमानवीय हरकत का एक वीडियो पिछले दिनों लोनी से भी सामने आया था जिसमें जूस विक्रेता की दुकान से कुछ स्थानीय लोगों ने एक जार में भरे पेशाब को बरामद किया था। आरोप था कि जूस विक्रेता उस पेशाब को जूस में डालकर जूस ग्राहकों क देता था। उस मामले में पुलिस ने जहां कानूनी कार्रवाई की थी, वहीं घटना की देश भर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर निंदा भी हुई थी।
कल ही हुई थी लोनी में महापंचायत
रविवार को गाजियाबाद के लोनी में खाद्य पदार्थों में उल-जुलूल हरकतें करके ग्राहकों को बेचने वालों के खिलाफ एक महापंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में 36 बिरादरियों के लोग इकट्ठा हुए थे और पांच प्रस्ताव पारित किए गए थे जिनकी मांग उठाई गई थी।
इनमें से एक प्रस्ताव इस तरह की हरकत करने वाले मुस्लिम युवकों का सामूहिक बहिष्टकार करने का था। लेकिन अचानक अगले ही दिन इस तरह का वीडियो वायरल होना जाहिर है कि माहौल बिगाड़ने के साथ-साथ महापंचायत करने वालों को चुनौती देना है।