spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Odd-Even योजना पर लगा ब्रेक, सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक रोक!

Odd-Even Scheme in Delhi :दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए सरकार लगातार योजनाएं लागू कर रही है। इसी में से एक योजना है, ऑड-ईवन की, जिस पर बुधवार को रोक लगा दी गई।

दरअसल बुधवार को दिल्ली सरकार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की समीक्षा के बाद ही राजधानी में ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी।

odd even scheme ऑड-ईवन, supreme court

बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि राजधानी में प्रदूषण को रोकने के लिए ऑड-ईवन योजना कितनी प्रभावी है और इसको लेकर अभी तक कोई अध्ययन किया गया है या नहीं? इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी इन दोनों संस्थाओं द्वारा किए गए अध्ययन के बारे में जानकारी दी, जिसकी रिपोर्ट सरकार सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।

बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ने 2016 में दिल्ली में लागू ऑड-ईवन योजना पर अध्ययन किया था। इसमें उसने बताया था कि दिल्ली में PM2.5 के स्तर में 14-16 प्रतिशत तक की कमी आई थी। हालांकि उसी साल अप्रैल में जब यह योजना लागू हुई थी उस दौरान प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई थी।

odd even scheme ऑड-ईवन

यह भी पढ़ें : DELHI SCHOOL CLOSED: बच्चों की आई मौज, सरकार ने डेढ़ महीने पहले किया ‘विंटर वेकेशन’ का ऐलान!

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा इस योजना को लेकर किए गए अध्ययन के परिणामों को सौंपेगी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर समीक्षा करेगी। SC के आदेश के बाद ही इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा। हालांकि ये जरूरी नहीं कि समीक्षा के बाद ये लागू हो। गोपाल राय ने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार, 10 नवंबर को होगी।

odd even scheme

आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में दिवाली के बाद से 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना को लागू करने का ऐलान किया था। इसके तहत ऑड डे पर ऑड नंबर की गाड़ियां और ईवन डे पर ईवन नंबर की गाड़ियों को ही सड़कों पर चलने की इजाजत होती है।

 

यह भी पढ़ें : DIWALI पर लगी प्रदूषण की नजर, देश के इन राज्यों में पटाखे बैन!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts