spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Old Parliament Building: साल 1927 में बना था पुराना संसद भवन, अब गिरा दिया जाएगा?

Old Parliament Building: 28 मई 2023 को भारत के इतिहास में ‘स्वर्णिम अक्षरों’ में लिखा जाएगा। इस दिन पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। पहले लोकसभा तथा राज्यसभा ने पांच अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था और 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। नए संसद भवन का उद्घाटन होने की तारीख करीब आने के साथ ही लोगों के एक मन में सवाल ये भी जरूर आ रहा होगा कि पुराने संसद भवन का क्या होगा।

बता दें कि वर्तमान संसद भवन के भविष्य के बारे में बात करें तो उससे पहले नए संसद भवन के बारे में जान लीजिए। नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। संयुक्त सत्र के दौरान 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी।

 

 

यह भी पढ़ें :-कर्नाटक में होगी हिजाब की वापसी ? सिद्धारमैया सरकार ने बनाया ‘प्लान’

 

बता दें कि नए संसद भवन में लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी मयूर के आकार और राज्यसभा को राष्ट्रीय पुष्प कमल के आकार और भूकंप रोधी डिजाइन से तैयार किया गया है। इनमें सदस्यों की हर सीट डिजिटल प्रणाली और टच स्क्रीन से सुशोभित  है।

वर्तमान यानि पुराने संसद भवन का क्या होगा?

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा सचिवालय के मुताबिक संसद भवन पर तैयार की गई पुस्तिका के अनुसार नए संसद भवन के निर्माण के बाद पुराने भवन का उपयोग जारी रहेगा और दोनों भवन एक दूसरे के पूरक के रूप में काम करेंगे। मार्च,साल 2021 केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि नए संसद भवन के बनने के बाद पुराने भवन की मरम्मत की जाएगी। इसका इस्तेमाल संसद से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया जाएगा।
वर्तमान संसद भवन देश के सबसे भव्य भवनों में से एक है जिसका निर्माण प्रसिद्ध वास्तुकार सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर की निगरानी में हुआ था और इसकी आधारशिला 12 फरवरी 1921 को ‘द ड्यूट ऑफ कनॉट’ ने रखी थी। भवन का उद्घाटन भारत के तत्कानलीन वायसराय लार्ड इर्विन ने 18 जनवरी 1927 को किया था।
वर्तमान संसद भवन की निर्माण लागत की बात करें तो ये 6 साल में 83 लाख रूपये की लागत से हुआ था। 19 जनवरी 1927 को सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली की पहली बैठक हुई थी। वर्तमान भवन वृताकार है जिसका क्षेत्रफल लगभग छह एकड़ है। इस भवन में 144 स्तम्भ लगे हैं और 12 गेट हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts