spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सांसदों के निलंबन पर विपक्षी सांसदों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, राहुल बोले- जब संसद में घुसपैठ हुई, तो पहले BJP सांसद भागे

143 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों ने आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। लोकतंत्र बचाओ प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार समेत विपक्षी पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे। ​इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन शुरू
​संसद में सुरक्षा चूक होने पर ​राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खुद के देशभक्त होने का दावा करते हैं, उनकी हवा निकल गई। उन्होंने कहा कि जब संसद में घुसपैठ आए तो सबसे पहले बीजेपी के सांसद भागने लगे। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी विपक्ष रहित सदन चाहते हैं, लेकिन हम लड़ते रहेंगे।
कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना
वहीं प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम सदन में सिर्फ गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे। इस पर कई सांसदों को सस्पेंड कर दिया। कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि सरकार को सांसदों को सस्पेंड करने और इसके बाद सदन चलाने का अथिकार नहीं है। सरकार पूरी तरह से निरंकुश और अलोकतांत्रिक हो गई है।
सरकार ने दी सफाई
आज सांसदों के निलंबन पर एक बार फिर सरकार की तरफ प्रल्हाद जोशी और मेघवाल ने कहा कि स्पीकर संसद का केयरटेकर होते हैं। लोकसभा स्पीकर ने बार-बार कहा कि वो सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं। विपक्ष को स्पीकर की बात भरोसा क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि संसद में घुसपैठ बड़ा मुद्दा है। इसकी जांच करने के लिए कमेटी बना दी गई है, जो अपना काम कर रही है।
मेघवाल ने कहा कि विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया। कांग्रेस मानती है कि सिर्फ उनके पास सरकार चलाने का अधिकार है। उनको लगता है कि उस व्यक्ति को उपराष्ट्रपति बनना चाहिए, जिसे वे नॉमिनेट करे। वे पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नहीं देख सकते। ये एक तरह से दलित, किसान और पिछड़ी जातियों का अपमान है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts