spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा, आज फिर 49 MP हुए सस्पेंड, अब तक विपक्ष के 141 सांसद निलंबित

संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है। लोकसभा में हंगामा करने वाले कुछ और विपक्षी सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबति कर दिया गया है। विपक्ष ने सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसद ने सदन के गेट और परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

तीन बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
इस हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज सुबह से 3 बार स्थगित की गई है। जिसके चलते लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस तरह अब कुल 141 सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इतना ही नहीं निलंबित सांसदों से पूछे जाने वाले लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं। ये सवाल निलंबित सांसदों की तरफ से पूछे गए थे।
संसद के इतिहास में पहली बार हुआ इतना निलंबन
बता दें कि 18 दिसंबर को कुल 78 सांसद, जिसमें लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद शामिल है, को निलंबित किया गया था। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए है। इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे। अब विपक्ष के सिर्फ 87 सांसद बचे हैं।

आज ये बड़े नेता हुए निलंबित
आज मनीष तिवारी, चंद्रशेखर प्रसाद, डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम, एसटी हसन, सुप्रिया सुले, शथि थरूर, दानिश अली, माला रॉय, राजीव रंजन सिंह, संतोष कुमार, प्रतिभा सिंह, मोहम्मद सादिक, जगबीर सिंह गिल, महाबली सिंह, एमके विष्णु प्रसाद, फारुख अबदुल्ला, गुरजीत सिंह औजला, फजलुर रहमान, रवनीत सिंह बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन और सुशील कुमार रिंकू को सस्पेंड किया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts