spot_img
Thursday, December 26, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Owaisi Poster : राजनीति ने बनाया ‘दूल्हा भाई’, BJP की पोस्टर वाली सियासत पर जमकर बरसे ओवैसी ! 

 Owaisi Poster : चुनावों के दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election 2023) के मतदान कुछ दिनों में होने वाले हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ती। चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। ऐसे में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) अपनी चुनावी रैली के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर भड़के।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि मुझे एक पोस्टर (Owaisi Poster) में ऐसा काजी दिखा दिया, जो कांग्रेस और BRS की शादी करवा रहा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि अब पीएम मोदी के फोटो से काम नहीं चल रहा है तो ये लोग ओवैसी का फोटो लगाकर फायदा लेना चाह रहे हैं।

aimim Owaisi Poster

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी (BJP in Telangana) के कार्टून पोस्टर को लेकर राजनीति गरमा गई है। शुक्रवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कार्टून (Asaduddin Owaisi Cartoon) को लेकर तंज कसा।

aimim Owaisi Poster

‘मैं परेशान हूं बाबा’ -ओवैसी

ओवैसी ने एक चुनावी रैली में कहा कि बीजेपी कहती है कि मैं कांग्रेस से मिला हुआ हूं। कांग्रेस कहती है कि मैं बीजेपी से मिला हुआ हूं। अरे भाई, क्या मैं सबका दूल्हा भाई हूं। सबका भाईजान हूं क्या? हर कोई बोलता है। अब तो बीजेपी के लोगों ने मेरा एक कार्टून बनाया है। कार्टून में मुझे एक काजी बना दिया। उसमें दिखाया गया कि मैं कांग्रेस और बीआरएस की शादी करवा रहा हूं। अरे, एक तो मैं परेशान हूं बाबा, मैं कहां काजी बना सकता हूं। लगता है तेलंगाना में बीजेपी के लिए मोदी की फोटो काम नहीं कर रही है। इसलिए अपने फायदे के लिए मेरी फोटो लगाकर कार्टून बना रहे हैं।

ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी उनकी फोटो लगाने को मजबूर है क्योंकि जब मोदी की फोटो काम नहीं आ रही है तो मेरी फोटो लगा रहे हैं। तब यह मालूम हुआ कि हम भी तुम्हारे दूल्हे भाई हैं। बताइए ये कोई तरीका है, इस उमर में काजियों पर मेरी फोटो डालना, जिनकी शादी नहीं हुई है, जिसके घर में कोई नहीं है, उनका कुछ करो बीजेपी वालो, आप हमारे पीछे पड़े हैं। अगर मैं काजी बन जाऊंगा तो बहुत सख्त फैसले लूंगा।

कांग्रेस पर भी जमकर बरसे ओवैसी

aimim Owaisi Poster

भाषण के दौरान ओवैसी ने कांग्रेस को लपेटे में लिया। कांग्रेस के अल्पसंख्यक घोषणा पत्र को लेकर ओवैसी ने कहा कि इनको ओबीसी और माइनॉरिटी के बीच फर्क भी मालूम नहीं है। कांग्रेस ने संविधान तक नहीं पढ़ा है और घोषणाएं कर रही है। बिरयानी खिलाने से पहले देखो कांग्रेस तुम्हारी बर्बादी का सामान तैयार कर रही है। कांग्रेस साजिश के तौर पर काम कर रही है।

aimim Owaisi Poster

दरअसल बीजेपी ने 8 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें बीजेपी ने लिखा, असदुद्दीन ओवैसी ने आपको बीआरएस और कांग्रेस के ‘निकाहनामा’ में आमंत्रित किया है! बता दें कि इस पोस्टर में ओवैसी का कार्टून भी लगा है।

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनावी मैदान में BRS, बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी लगातार कांग्रेस, बीआरएस और AIMIM पर हमलावर है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts