Parliament Security : बुधवार को चार आरोपियों द्वारा संसद भवन में घुसकर संसद सुरक्षा की धज्जियां उड़ाने के एक दिन बाद अब कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। संसद की सुरक्षा पहले से काफी ज्यादा टाइट कर दी गई है। लोगों की गहन जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।
बता दें कि गुरुवार को संसद के अंदर और उसके आसपास सुरक्षा को काफी सख्त कर दिया गया है। पुलिस और संसद सुरक्षा कर्मचारी परिसर (Parliament Security) में प्रवेश करने वालों की सख्ती से जांच कर रहे हैं। वहीं संसद परिसर से कुछ मीटर की दूरी पर परिवहन भवन के बाहर भी सुरक्षाकर्मियों को बैरिकेड्स के पास तैनात किया गया है। किसी को भी बैरिकेड से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही, जब तक कि उन्होंने अपने पहचान पत्र की जांच नहीं करा ली।
यह भी पढ़ें : संसद में पकड़ी गई नीलम के सपोर्ट में उतरा किसान संयुक्त मोर्चा!