Patna Accident : बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा (Patna Accident) हो गया है। पटना (Patna) फोरलेन NH 922 पर महाराजगंज गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने कई स्थानीय लोगों को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बक्सर (Buxar) और भोजपुर (Bhojpur) जिले की सीमा पर हुई है। कार में सवार लोग पटना की ओर जा रहे थे।
बता दें कि दिल्ली से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। घटना में दो व्यक्तियों की मौत की जानकारी सामने आई है, वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ है। हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दिल्ली से पटना जा रही थी कार
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास हाईवे को जाम कर दिया है। ब्रह्मपुर थाने की पुलिस और सर्किल अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुटे हैं। घटना (Patna Accident) सड़क की नॉर्थ लेन में हुई है। जानकारी के मुताबिक कार में सवार एक परिवार दिल्ली से छठ (Chhath Puja) के लिए पटना जा रहे थे। इसी बीच कार अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हो गया।
2 ग्रामीण की मौत, एक घायल
बता दें कि कार की टक्कर से महाराजगंज गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय शिवनारायण पासवान और 25 वर्षीय पप्पू पासवान की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू अपने 2 साल के मासूम को गोद में लेकर सड़क किनारे घूम रहे था। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने पप्पू पासवान को धक्का मार दिया। इस कारण पप्पू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग
वहीं पप्पू के साथ घूम रहा मासूम बच्चा भी घायल हो गया। बच्चे को इलाज के लिए बक्सर भेजा दिया गया है। घटना में कार ड्राइवर भी जख्मी हो गया है और उसे भी इलाज के लिए बक्सर भेजा गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे 922 को जाम कर दिया है।