Khan Sir Arrest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार की शाम को पटना के चर्चित शिक्षक खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर खान सर ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदलता, हम पीछे नहीं हटेंगे। अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरत होगी, हम जाएंगे। खान सर ने कहा कि हम सुबह से विरोध प्रदर्शन कर थक चुके हैं, तो चलिए जनते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
पुलिस ने खान सर को किया गिरफ्तार
बता दें कि खान सर अन्य अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। नॉर्मलाइजेशन के फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने खान सर को भीड़ से अलग कर हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शनकारी किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, किसान नेता बोले- हम सरकार से टकराव नहीं चाहते..
छात्रों पर किया पुलिस का लाठीचार्ज
VIDEO | Here's what educator Khan Sir said after he was detained after he joined BPSC aspirants' protest over 'normalisation' in Patna.
"Whatever happens, we will not back down until the commission reverses its stance. We will go wherever necessary to fight for our children. We… pic.twitter.com/7dyG3U6uRn
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2024
इससे पहले अभ्यर्थियों ने शहर के बेली रोड को भी जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। BPSC परीक्षा के लिए ‘एक पाली, एक पेपर’ की मांग को लेकर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में जुटे हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पिछले वर्षों की तरह कराने की मांग कर रहे हैं, साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य करने की भी मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि आयोग उसी परीक्षा प्रक्रिया का पालन करे जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई गई है।
मामले में पटना पुलिस ने क्या कहा?
प्रदर्शन को लेकर बिहार डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि यह प्रदर्शन अवैध है क्योंकि उनके पास इसकी कोई अनुमति नहीं है। हम पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल के नाम मांग रहे हैं जो उनकी मांगों को रखेंगे। इस बीच, BPSC सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि आयोग सामान्यीकरण पद्धति से रिजल्ट जारी नहीं करेगा। आयोग की छवि खराब करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है।
‘वसूलीबाज किन्नरों पर हो सख्त कार्रवाई…’,किन्नरों के नेता काजल किरन ने क्यों कही ऐसी बात