- विज्ञापन -
Home Uttarakhand Rishikesh ऋषि नगरी में ट्रैफिक साधने का प्लान

ऋषि नगरी में ट्रैफिक साधने का प्लान

पुलिस जल्द चलाएगी विशेष चेकिंग अभियान

संजय शर्मा

- विज्ञापन -

Rishikesh(उत्तराखंड)। चार धाम यात्रा का दूसरा फेस और टूरिस्ट सीजन शुरू होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस फिर से एक्शन में दिखाई दे रही है। ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर चले इसके प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया और ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने आज कोतवाली में टैक्सी, टेंपो, ऑटो, ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए चर्चा हुई। शहर में जाम ना लगे इसके लिए सभी यूनियन के पदाधिकारी ने अपना सहयोग देने का भरोसा पुलिस को दिया। पुलिस ने जाम लगने का कारण बनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में सवारी उतारने बैठाने के लिए स्टैंड उपलब्ध कराने की मांग को फिर से चालकों ने दोहराया। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि चंद्रभागा पुल से जयराम चौक तक जीरो जॉन पहले से ही लागू है। जिसका सख्ती से पालन करने के निर्देश ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान को दिए हैं। सवारी बैठाने को लेकर आपसी विवाद नहीं करने के लिए भी कहा है। टैक्सी यूनियनों की शिकायत पर डग्गामारी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान जल्द चलाया जाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version