spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बंगाल, महाराष्ट्र से बिहार तक, पीएम मोदी ने अयोध्या से सबको साधा, श्रीराम ज्योति जलाने का किया अनुरोध

अयोध्या में विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों को साधा। एक तरफ उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जरिए वाल्मीकि समाज को चर्चा में ला दिया। वहीं, मीरा मांझी के घर पहुंचकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण देकर उन्होंने दलित और निषाद समाज को साधने का बड़ा दांव खेल दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आयोजित विकास कार्यक्रम के मंच से सबको साधा।

दलित समाज के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र को भी साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास योजनाओं के साथ- साथ अपनी ऐतिहासिक विरासत को भी संवारने की जरूरत बताई। उन्होंने 22 जनवरी को लेकर उत्सुकता का प्रदर्शन करते हुए श्रीराम ज्योति का आह्वान किया। पीएम मोदी ने मंच से कहा कि अयोध्या का कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश को विकास के मार्ग पर ले जाएगा। इस प्रकार उन्होंने अयोध्या से पूरे प्रदेश को साधने की कोशिश की।

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी ने अयोध्या के मंच से धर्म के साथ विकास की राजनीति के एजेंडे को सेट कर दिया है। विरासत को विकास के लिए जरूरी बताकर एक बड़ा संदेश दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जिक्र अयोध्या के मंच से किया। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 30 दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान जेल में देश की आजादी का झंडा फहराया था। उसके आजाद भारत के विकसित होने के संकल्प को हमारी सरकार पूरा करने में जुटी हुई है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। भगवान श्रीराम के अयोध्या मंदिर में विराजमान होने को लेकर पीएम मोदी से नेताजी को याद कर साधने की कोशिश की।

लता के जरिए महाराष्ट्र को संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को याद कर महाराष्ट्र की जनता को बड़ा संदेश देने का प्रयास किया। पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास करते दिखे। दरअसल, महा विकास अघाड़ी सरकार के विघटन के बाद से महाराष्ट्र की सत्ता में भाजपा की वापसी तो हुई है। लेकिन, उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेताओं के विरोध के कारण पार्टी को कुछ नुकसान होने की आशंका दिख रही है। ऐसे में हिंदुत्व के संकेत अयोध्या से महाराष्ट्र को देने की कोशिश की गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts