spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

PM Modi Australia Visit: पीएम मोदी ने Anthony Albanese को दिया भारत आने का न्योता, दीवाली का जश्न मनाने बुलाया

PM Modi Australia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं। जहां पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की और इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस बीच पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथोनी अल्बनीज को क्रिकेट विश्व कप में भारत आने का न्योता भी दिया। इसी दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों की मजबूती भविष्य के एक्शन प्लान है।

T20 मोड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध

पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध T-20 मोड में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच एक मैत्री ब्रिज की भूमिका अदा कर रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 20000 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को संबोधित कया और पारस्परिक विश्वास और सम्मान को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरे संबंध की नींव बताया। इसका श्रेय पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों को दिया है।

 

यह भी पढ़ें :- RJD-NCP ने किया बहिष्कार, जानें कौन-कौन पार्टियां ने समारोह से इनकार किया

 

मुलाकात में क्या बात हुई?

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को भारत में इस साल दीपावली के त्योहार की रौनक देखने के लिए भी न्योता दिया है। गौरतलब है कि भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है और इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts