spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इजरायल-हमास जंग में आम लोगों की मौत से PM मोदी दुखी, कहा- वैश्विक भलाई के लिए एकजुटता जरूरी

इजराइल-हमास युद्ध को करीब 42 दिन बीत चुके हैं, लेकिन गाजा में जंग जारी है। इस जंग को लेकर पीएम मोदी ने बड़ी बात बोली है। उन्होंने इस युद्ध में आम लोगों की मौत पर दुख जताया है और निंदा की। पीएम मोदी आज ग्लोबल साउथ सबमिट में संबोधन के दौरान ये बात कही है।

 

इजराइल-हमास जंग में पीएम ने जताई चिंता
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया क्षेत्र की घटनाओं से नई चुनौतियां सामने आई है। भारत ने 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। पीएम ने कहा कि हमने बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया है। हम इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में नागरिकों की मौत की भी कड़ी निंदा करते हैं।
‘भलाई के लिए एकजुट होना जरूरी’
पीएम ने कहा कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की थी। इसके बाद भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भी भेजी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब ग्लोबल साउथ के देशों को व्यापक वैश्विक भलाई के लिए एकजुट होना पड़ेगा। बता दें इजराइल हमास जंग में अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ग्लोबल साउथ सबमिट कही बड़ी बातें
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई तकनीक से ग्लोबल साउथ और नॉर्थ के बीच दूरियां नहीं बढ़नी चाहिए। इस दौरान उन्होंने जी-20 में अफ्रीकी संघ के शामिल होने का जिक्र भी किया और खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं उस ऐतिहासिक क्षण को नहीं भूल सकता जब भारत के प्रयासों से अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में जी-20 में शामिल किया गया था।
इन देशों का समूह में ग्लोबल साउथ
बता दें ग्लोबल साउथ उन देशों का एक समूह है, जो मुख्य रूप से एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं। इन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित या अविकसित के रूप में जाना जाता है। ये देश अक्सर गरीबी, असमानता और संसाधनों तक सीमित पहुंच जैसी आम चुनौतियों से जूझते रहते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts