spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मिमिक्री मामले पर PM मोदी ने उपराष्ट्रपति को किया फोन, कहा- मै भी अपमान सह रहा हूं, ममता ने साधा निशाना

TMC सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों की आलोचना की है। वहीं राष्ट्रपति ने संसद में उपराष्ट्रपति के अपमान को गलत बताया है। इस पर कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है।
पीएम ने उपराष्ट्रपति से की बात
आज पीएम मोदी ने मिमिक्री वाले मुद्दे को लेकर उपराष्ट्रपति धनखड़ को फोन किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पीएम मोदी ने मुझे फोन किया था। उन्होंने कुछ सांसदों के संसद में आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर दुख जताया। उपराष्ट्रपति ने बताया कि पीएम ने उनसे फोन पर बात कर उनकी नकल उतारे जाने के मामले में गहरा दुख प्रकट किया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख
उन्होंने कहा कि पीएम ने बताया कि माननीय सांसदों का ऐसा व्यवहार, वो भी संसद के पवित्र जगह में, दुखद है। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले बीस साल से वे भी ऐसी अपमानजनक बातें सुनते रहे हैं, जो आज भी जारी हैं। लेकिन ये उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के साथ हो सकता है वो भी संसद में, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
मामले पर राष्ट्रपति ने जताई निराशा
इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी निराशा जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिस तरह से उपराष्ट्रपति का संसद भवन में अपमान किया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। चुने हुए प्रतिनिधि अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन अभिव्यक्ति भी गरिमा के अनुसार होना चाहिए। हमें अपने संसदीय परंपरा पर गर्व है और देश की जनता भी इस परंपरा को बनाए रखने की उम्मीद कर रही होगी।

ममता बनर्जी का बयान आया सामने
वहीं इस मिमिक्री वाले मामले पर बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम घसीटा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी लोकसभा में मिमिक्री की थी। मैं इसका वीडियो भी दिखा सकता हूं। बनर्जी ने कहा कि 2014 और 2019 में पीएम मोदी ने ऐसा किया था। मेरे मामले को इतना गंभीर क्यों लिया गया। वहीं कल्याण बनर्जी ने कहा कि धनखड़ साहब वकालत के पेशे में मेरे सीनियर हैं। मैं धनखड़ की काफी इज्जत करता हूं। मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts