spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

COP28 समिट में शामिल होने UAE पहुंचे पीएम मोदी, जलवायु परिवर्तन पर होगी चर्चा

पीएम मोदी COP28 क्लाइमेट समिट में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का होटल के बाहर इंडियन डायस्पोरा ने जोरदार स्वागत किया। पीएम आज दुबई में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3 अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ये क्लाइमेट समिट 12 दिसंबर तक चलेगी।

पीएम मोदी दुबई पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी यूएई के साथ ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम से जुड़े एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद स्वीडन के साथ एनर्जी ट्रांजिशन ग्रुप LeadIT 2.0 को लॉन्च करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनैंस इंवेट में भी शामिल होंगे। क्लाइमेट फाइनेंस यानी क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए आर्थिक मदद देने पर भी चर्चा होगी।
भारतीय प्रवासियों ने किया जोरदार स्वागत
पीएम मोदी जैसे ही दुबई पहुंचे तो उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पीएम मोदी स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों ने सारे जहां से अच्छा गीत गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गया हूं। शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है।

दुनिया के बड़े नेता भी पहुंचे
इस समिट में पीएम मोदी के अलावा किंग चार्ल्स, इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक, अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमल हैरिस समेत दुनियाभर के 167 नेता जलवायु परिवर्तन और इसके समाधान के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। पिछले कुछ सालों में क्लाइमेट चेंज पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। इस बैठक का उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन पर लगाम लगाना है।
बता दें कि मोदी का ये छठा यूएई दौरा है। सबसे पहले वो अगस्त 2015 में यहां आए थे। उन्होंने 2018 और 2019 में भी यहां का दौरा किया था। 2019 में यूएई की सरकार ने मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से नवाजा था। इसके बाद मोदी जून 2022 और जुलाई 2023 में दुबई गए थे। यूएई में करीब 33 लाख भारतीय रहते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts