spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, कहा- देश को जातियों में बांटने की कोशिश हुई और इस परिणाम ने 2024 में जीत की गारंटी दी

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। इसके बाद पीएम मोदी नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय से शुरू की और कहा कि ये आवाजा तेलगांना तक पहुंचनी चाहिए। बीजेपी की इस जीत पर पीएम ने कहा कि आज की जीत एतिहासिक है। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है।

पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कही ये बातें
अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई है। पीएम ने कहा कि मैं हमेशा से कहता था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हमारे गरीब परिवार। उन्होंने कहा कि इन चार जातियों को सशक्त करने से देश सशक्त होने वाला है। आज भी मेरे मन में यही भाव है।

‘ये जीत सभी की जीत’
उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत की आवाज जीत गई। आगे कहा कि मैं अपने माताओं-बहनों और बेटियों के सामने अपने युवा साथियों, किसान भाइयों के सामने, गरीब भाइयों के सामने नतमस्तक हूं। आज बड़ी संख्या में हमारे ओबीसी साथी इसी वर्ग से आते हैं। आज बड़ी संख्या में आदिवासी साथी इसी वर्ग से आते हैं और इन साथियों ने बीजेपी की योजनाओं और बीजेपी के रोडमैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है।

मोदी ने कहा कि आज हर गरीब कह रहा है कि वो चुनाव खुद जीता है। हर किसान हर वंचित और आदिवासी भाई-बहन यह सोचकर खुश हैं कि उसने जिसे वोट दिया यह विजय उसकी है। हर फर्स्ट टाइम वोटर कह रहा है कि मेरा पहला वोट मेरी जीत का कारण बना है। इसी जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। भविष्य का सपना देखने वाला युवा अपनी जीत देख रहा है।
पिछले 10 सालों में हुआ ये काम
उन्होंने कहा कि ये विश्वास जगा है कि भाजपा की सरकार में उन्हें एक नई बुलंदी मिलने वाली है। उन्हें लगता है कि बीजेपी ही नारी सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की गारंटी है। उन्होंने देखा है कि बीते दस सालों ने बीजेपी ने उन तक टॉयलेट, बिजली, गैस, नल से जल और बैंक में खाते ऐसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कितनी ईमानदारी से काम किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts