पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के अखनूर में स्थित जोरियन में भारतीय सेना के 191 ब्रिगेड के साथ दिवाली के पर्व के मौके पर वहां मौजूद रहेंगे।
सेना के साथ पीएम मोदी मनाएंगे दिवाली
इसके अलावा वो बीएसएफ के जवान के साथ भी दिवाली के मौके पर मौजूद रहेंगे। देशभर में दिवाली का त्योहार रविवार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी पहली बार देश के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी हर बार दिवाली के पर्व का उत्सव देश की सेना के साथ मनाते हैं।
हर साल जवानों के साथ मनाते है दिवाली
पिछले साल उन्होंने कारगिल में सेना के जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाया था। उससे पहले वहीं 2021 में उन्होंने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। साल 2020 की बात करें तो पीएम मोदी राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दीपों का पर्व मनाने पहुंचे थे, तो 2019 में राजौरी जिले में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। वहीं 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हरसिल गांव में भारत-चीन सीमा के पास सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
पीएम मोदी की लोगों से बड़ी अपील
इससे पहले 8 नवंबर को पीएम मोदी ने इस दिवाली को लेकर लोगों से विनिर्मित उत्पाद खरीदने की अपील की है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा कि इस दिवाली आइए हम नमो ऐप पर #वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता तथा रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं।
This Diwali, let us celebrate India’s entrepreneurial and creative spirit with #VocalForLocal threads on NaMo app. https://t.co/NoVknVXclo
Buy products which have been made locally and then post a selfie with the product or the maker on the NaMo App. Invite your friends and…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2023
‘वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दें’
उन्होंने कहा था कि ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और फिर नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ एक सेल्फी साझा करें। अपने मित्रों और परिवार को इस कड़ी में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान करें। पीएम मोदी ने आगे लिखा था कि आइए हम स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने, साथी भारतीयों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और अपनी परंपराओं को समृद्ध बनाए रखने के लिए डिजिटल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करें।