- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh ‘पीड़िताओं के न्याय मांगने पर उनके परिवारों को बर्बाद करना बना नियम’,...

‘पीड़िताओं के न्याय मांगने पर उनके परिवारों को बर्बाद करना बना नियम’, योगी सरकार पर जमकर बरसीं Priyanka Gandhi!

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म के जरिए यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्नाव, हाथरस से लेकर कानपुर (Kanpur) तक जहां भी महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है। उनके परिवार बर्बाद कर दिए गए। इस जंगलराज में महिला होना भर अपराध (UP Crime News) हो गया है, जहां कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है।

- विज्ञापन -

बीते दिनों कानपुर में घाटमपुर कोतवाली के सामूहिक दुष्कर्म से आहत होकर फुफेरी बहनों ने पेड़ से लटककर जान दे दी थी। आरोपियों ने बहाने से दोनों को शराब पिलाई और दुष्कर्म किया। इसके बाद वीडियो भी बना लिया था। मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

priyanka-gandhi-fiercely-targeted-the-yogi-government-on-social-media-regarding-the-atrocities-on-women-in-up

पीड़िताएं के न्याय मांगने पर उनके परिवारों को बर्बाद कर देना बना नियम

उन्होंने सोशल मिडिया के एक्स अकाउंट (Priyanka Gandhi X Post) पर लिखा कि कानपुर में गैंगरेप से पीड़ित दो नाबालिग बच्चियों ने आत्महत्या कर ली। अब उन बच्चियों के पिता ने भी आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश में पीड़ित बच्चियां-महिलाएं अगर न्याय मांगती हैं। तो उनके परिवारों को बर्बाद कर देना नियम बन चुका है।

उन्नाव, हाथरस से लेकर कानपुर तक जहां भी महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है। उनके परिवार बर्बाद कर दिए गए। इस जंगलराज में महिला होना भर अपराध हो गया है, जहां कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। आखिर प्रदेश की करोड़ों महिलाएं क्या करें, कहां जाएं।

ये था पूरा मामला

हमीरपुर में सिसोलर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार जो घाटमपुर में रहकर ईंट भट्ठे में काम करता था। वहां उसकी बेटियों के साथ 27 फरवरी 2023 को सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया गया था, जिसके बाद दोनों बहनों ने फांसी लगा ली थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी रज्जू, संजय और उनके पिता रामरूप ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आरोप है कि तभी से परिवार को राजीनामा करने की धमकी दी जा रही थीं। इसी से आहत होकर पीड़ित पिता ने भी 6 मार्च को आत्महत्या कर ली। आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया है। फिलहाल पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच कर जांच कर ली है, लेकिन हमीरपुर पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version